logo

खराब जलमीनार के कारण ग्रामीणों को पेयजल भी नसीब नहीं, जलसहिया सिर्फ फोटो लेकर जाते हैं

JALMINAR.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
सिमडेगा जिले के बानो प्रखंड के सिम्हातू पंचायत के लोग चार माह से पानी की किल्लत झेल रहे हैं। ग्रामीणों को पीने योग्य साफ  पानी तक नसीब नहीं हो रहा है। अप्रैल माह में ही भीषण गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। जल ही जीवन है, लेकिन सिम्हातू खास में चार महीने से जलमिनार खराब है। ऐसे में ग्रामीणों की प्यास कैसे बूझेगी। ग्रामीण विवेक सिंह बताते हैं कि जल मीनार खराबी की शिकायत कई बार की गयी है लेकिन किसी प्रकार की पहल विभाग की तरफ से नहीं की जा रही है। न ही इस कार्य में जनप्रतिनिधि आगे आ रहे हैं। वहीं जल सहिया के द्वारा दो महीना पहले फोटो खींचा गया था। लेकिन आज तक इस जल मीनार को ठीक नहीं किया गया। वहीं त्रिवेणी सिंह का कहना है कि अप्रैल की पहली सप्ताह में ही प्रचंड गर्मी की शुरआत हो गई है। पीने योग्य साफ पानी नहीं मिल रहा है। पीछले चार महीना से जल मीनार खराब है लेकिन इस पर किसी का ध्यान नहीं है। रूबी देवी का कहना है की जल मीनार खराब होने से यहां की करीब 25 परिवार के सदस्यों को परेशानी हो रही है। पहले तो पानी अच्छा निकलता था। गर्मी का मौसम है ऐसे में जल मीनार का खराब होना चिंता का विषय है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा की हमारी मांग है कि जल्द से जल्द जल मीनार का मरम्मत हो जाए ताकि हम सभी ग्रामीणों को इस पानी की किल्लत से छुटकारा मिल सके।


विभाग नहीं करवाता है ठीक
इस विषय को लेकर जब जल सहिया संजू देवी से फोन पर बात हुई तो उन्होंने कहा कि जल मीनार खराब होने की जानकारी हमें मिली है और इसको लेकर हम विभाग को जानकारी दिए हैं। लेकिन बनाने के लिए ही नहीं आते तो हम क्या कर सकते हैं। अब हम अपने पॉकेट से खर्च करके तो जल मीनार की मरामत नहीं कर सकते हैं। हम कई बार शिकायत भी कर चुके हैं जब उधर से कोई आएंगे तो जल मीनार बनेगा। मुखिया लॉरेंस बागे ने कहा कि जल मीनार खराब जानकारी प्राप्त हुई है। पीएचडी विभाग के संजय जी से बात हुई है। उन्होंने कहा है कि जल मीनार का जब काम चलेगा उस वक्त खराब जल मीनार को ठीक किया जाएगा। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करेंhttps://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT

Trending Now